वेटिंग टिकट के साथ दूसरी ट्रेनमें भी कर सकेंगे सफर

ट्रेन के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है।
वेटिंग टिकट कन्फर्म न होने पर उसे कैंसल कराने और
रिफंड लेने के झंझटों से बचते हुए यात्रियों को उसी रूट पर चलने वाली दूसरी ट्रेनों में सफर कर सकेंगे।
दरअसल, रेलवे वेटिंग टिकट कन्फर्म न होने वाले
यात्रियों के लिए बैकअप ट्रेनें चलाने की योजना
बना रहा है।
इसके तहत टिकट कन्फर्म न होने वाले यात्री अपने रूट की ही किसी दूसरी ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे। इसमें
उनका वेटिंग टिकट ही मान्य होगा। प्रोजेक्ट शुरू
होने के बाद यात्रियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध
होगी
यात्रियों को वैकल्पिक ट्रेन की जानकारी देने के लिए भी कहा जाएगा, ताकि उनकी प्राथमिकता वाली ट्रेन में टिकट कंफर्म नहीं होने पर उन्हें दूसरी ट्रेन में जाने का
विकल्प दिया जा सके। उन्होंने बताया कि इस
योजना का क्रियान्वयन इतना आसान नहीं है।
इसके लिए सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स
(क्रिस) में अहम अपग्रेडेशन की जरूरत होगी।
दो महीने पहले रेलवे की सब्िसडरी कंपनी
आईआरसीटीसी ने उत्तर प्रदेश स्टेट रोड
ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (यूपीएसआरटीसी) से
अल्ट्रा लग्जरी स्कैनिया बस मुहैया कराने के लिए
बात की थी, ताकि वेटिंग लिस्ट वाले
यात्रियों को एक वैकल्पिक यात्रा सुविधा दी
जा सके। हालांकि, बातचीत अभी शुरुआती स्तर
पर ही है।

0 comments:

Post a Comment