मोबाइल वॉलेट एप SBI Buddy लॉन्च

मोबाइल वॉलेट के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए भारत का सबसे बड़ा पब्लिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आज अपना मोबाइल वॉलेट एप SBI Buddy लॉन्च किया है. मोबाइल वॉलेट की दुनिया में पेटीएम सबसे बड़ा नाम है और अब इस क्षेत्र में SBI ने भी दस्तक दे दी है. SBI के खाताधारकों की संख्या देश में सबसे ज्यादा है ऐसे में ये एप SBI के कसेटमर्स के लिए बहुत बड़ी राहत होगी.

भारतीय स्टेट बैंक मोबाइल वॉलेट लॉन्च करने वाला
पहला बैंक नहीं है. इससे पहले HDFC पेजैप और ICICI पॉकेट नाम से अपना मोबाइल वॉलेट लॉन्च कर चुके हैं. SBI का यह मोबाइल वॉलेट ना केवल SBI के
ग्राहकों के लिए होगा बल्कि यह सभी अन्य बैंकों
के ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध होगा. साथ में यह
भी कहा गया है कि SBI ने इस वॉलेट के लिए कुछ
मर्चेन्ट्स से भी बात की है, जिससे इस वॉलेट से आप
सीधे मर्चेंट के पोर्टल पर जा सकेंगे.

स्टेट बैंक के इस वॉलेट को शायद केवल एंड्रॉयड के
लिए ही लॉन्च किया गया है. बैंक ने बाकी ओएस
प्लेटफॉर्म को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.

इस एप में इन फीचर्स को दी गई है जगह

Ask Money – ये उन ग्राहकों के लिए है जिनके पास
स्टेट बैंक का अकाउंट नहीं है.

Send Money – इसके जरिए आप अपने फोन वमें मौजूद कॉन्टैक्ट, सोशल मीडिया.

Add Money – इसके जरिए आपके अपने क्रेडिड या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर पैसे एड कर सकते हैं.

Recharge and Pay Bills- आप अपने मोबाइल DTH जैसे बिल इस वॉलेट के जरिए पे कर सकते हैं.
Market Place – इतना नहीं आप इसकी मदद से होटल, प्लाइट, मूवी टिकट भी बुक कर सकते हैं.

Transfer to a/c – इस एप में अपना अकाउंट रजिस्टर कर आप पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं.

इसके अलावा यह ऐप ड्यूज सेटल करने, रिचार्ज और बिल भुगतान का रिमाइंडर भी देता है। SBI का मोबाइल वॉलेट ऐप 'SBI Buddy' Google Play Store पर मौजूद है और यह जल्द ही एप्पल ऐप स्टोर पर भी लॉन्च किया जाएगा। इस दौरान स्टेट बैंक ने SBI फाउंडेशन की भी शुरुआत की। यह सोशल रिस्पॉन्सिबिल्टी (CSR) गतिविधियों को लागू करने की संस्था होगी।

0 comments:

Post a Comment