World Social Work Day Special: 20 March

गामड़ी गांव के सरकारी स्कूल में जनभागीदारी से लगा सोलर सिस्टम

गोहाना शहर से पांच किलोमीटर दूर स्थित गामड़ी गांव के सरकारी विद्यालय में अन्य गांवों की तरह ही 2 घंटे बिजली रहने के कारण पंखे और कंप्यूटर लैब निष्क्रिय थी। गोहाना के लायन्स क्लब गोहाना डायनामिक के सदस्यों ने इसको सरकारी प्रणाली में गंभीर चूक माना और क्लब सदस्य सतीश जांगड़ा को प्रोजेक्ट चेयरमैन बनाते होये, इस सरकारी स्कूल में जनभागीदारी द्वारा पंखे और कंप्यूटर लैब चलाने की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी। लायंस क्लब और हरियाणा थिंकर्स फोरम के सौजन्य  से सतीश जांगड़ा ने बताया कि सबसे पहले स्कूल में कार्यरत स्टाफ और गांव वासियो से मुलाकात की और उनको प्रेरित किया कि जब शहर में बैठे लायंस क्लब सदस्य सहयोग को तैयार है तो ये उनकी भी जम्मेदारी बनती है और उनको 50% अंशदान गांव और स्टाफ के माध्यम से देने के लिए तैयार किया। जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए और ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ने के लिए फेसबुक मित्रो को 1000 रुपये अंशदान के लिए कहा गया। लायन्स क्लब के डिस्ट्रिक्ट रीजनल चेयरपर्सन राजेश भाटिया ने बताया कि उनके इस कार्य को सबसे ज्यादा उत्साह तब मिला जब अन्य जिलों और अन्य राज्यो के साथियो सहित ऑस्ट्रेलिया में बैठे मित्रो ने भी अपने सहयोग राशि भेजी।

सतीश जांगड़ा ने बताया कि 3.5 किलोवाट के इन्वर्टर बैटरी सहित एक किलोवाट के सोलर पैनल के साथ एक लाख रुपये खर्च करके सिस्टम लगा दिया है, जिसे कुछ हफ्ते के लिए टेक्निकल टेस्टिंग कर रहे हैं, ताकि पूर्ण रूप से पंखे और लैब चल सके। अप्रैल महीने में नए सेशन में विद्यार्थियों को विधिवत समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा सुधार में ये अभिन्न कार्य है, क्योकि शिक्षा से बेरोजगारी से लेकर स्वास्थ्य तक सबमे सुधार संभव है। 

1 comment: